पाकिस्तान आर्मी के स्पेशल सर्विस ग्रुप के एक बड़े अफसर के मारे जाने की खबर है. अफसर का नाम मेजर मुईज है. इसे दक्षिणी वजीरिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के (major Muiz murdered) आतंकवादियों ने मार गिराया है. मेजर मुईज की हत्या पाकिस्तान सेना के लिए एक बड़ा झटका है.
सूत्रों के मुताबिक मेजर मुईज 6 कमांडो बटालियन में तैनात था”””‘. सरगोगा के पास घात लगाए आतंकवादियों ने मुईज पर अटैक किया. अटैक के दौरान ही मुईज की मौत हो गई. मेजर मुईस के अलावा आतंकवादियों ने पाकिस्तान सेना के लांस नायक जिब्रानउल्लाह की भी हत्या कर दी है.
इसे भी पढ़ें – मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द