आज इक्कीसवीं सदी में जब यह कहा जाता है कि लड़कियां किसी भी मायने में लड़कों से कम नहीं हैं और वह हर क्षेत्र में सक्रिय हैं, ऐसे वक्त में पाकिस्तानी फिल्म अभिनेत्री साहिबा अफजल (Pakistani Actress) ने बेटियों को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने उन्हें निशाने पर लिया और खूब खरी खोटी सुनाई। साहिबा अफजल के दो बेटे अहसान और जैन हैं। एक टीवी शो में उन्होंने कहा कि बेटियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और शुक्रिया अदा करती हैं कि उनकी बेटी नहीं है।
इसे भी पढ़ें – जयेशभाई जोरदार ट्रेलर : समाज को आइना दिखाती फिल्म
Pakistani Actress – साहिबा अफजल टीवी शो ‘गुड मॉर्निंग पाकिस्तान’ में पहुंची थीं। उनके साथ उनके पति और एक्टर अफजल खान भी थीं। साहिबा बताती हैं कि समाज में औरतों को किस कदर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी दौरान उन्होंने यह विवादित बयान दिया। साहिबा ने कहा, ‘मुझे शौक था मेरे बेटे ही हो। मुझे लगता है कि इस जमाने में अल्लाह ने बेटी नहीं दी तो ये भी मैं अल्लाह का शुक्र अदा करती हूं। क्योंकि बेटी पर हमेशा दबाव बहुत होता है। जिंदगी भर वो कभी मनमानी कर ही नहीं सकती। कभी मां-बाप का दबाव, कभी मियां का दबाव। हमारे मुल्क में लड़की के लिए अपनी कोई मर्जी, अपनी कोई जिंदगी नहीं होती।‘
इसे भी पढ़ें – राखी सावंत का डांस वीडिओ वायरल, जानिए किसके लिए किया ऐसा
साहिबा आगे कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि लड़के अपनी मर्जी कर सकते हैं। मेरा दिल करता है कि मैं लड़का होती। अपने शौक पूरे कर सकती।‘ वीडियो को कई सोशल मीडिया पेज से शेयर किया गया है। इस पर यूजर्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘फिजूल की बात, बेटियां तो रहमत होती हैं। हर इंसान चाहता है कि रहमत हो घर में… पता नहीं क्या हाल होना इसकी बहुओं का।‘ एक ने लिखा, ‘बेटी अल्लाह उन्हीं को देता है जिनकी औकात होती है उसे सम्भालने की। बेटों पर इतना गुरूर अच्छा नहीं।‘