पाकिस्तान ने भारत के कई इलाकों में ड्रोन से हमले किए, जिसको हवा में ही इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने मार गिराया. वहीं, राजस्थान के जैसलमेर में 2 जिंदा बम और पंजाब के होशियारपुर में (Pakistan is not accepted) मिसाइल मिली है. जिस मिसाइल को ग्रामीणों ने देखा है वो नष्ट की गई मिसाइल है. दरअसल, पाकिस्तान के हमले के बाद भारत ने भी करारा जवाब दिया और उसके कई शहरों में तबाही मचाई है.
जैसलमेर के किशनघाट इलाके में पहला जिंदा बम मिला है. बम नर्सरी के सामने जोगियों की बस्ती में पड़ा हुआ था. इसकी सूचना प्रत्यक्षदर्शी अर्जुन नाथ ने किशनघाट सरपंच प्रतिनिधि कल्याणराम को दी. कल्याण राम ने कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस को जानकारी मुहैया करवाई. इसके बाद शुक्रवार सुबह मौके पर पुलिस व एयरफोर्स की टीम पहुंची. दोनों टीमों ने बम मिले स्थान को सीज कर दिया है.
इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत