पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई की आशंका में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से लेकर रक्षा मंत्री तक घबराए हुए हैं. हद तो यहां तक हो गई है कि पाकिस्तान के सीनेटर तक भारत (Pakistan is dreaming of Ayodhya) को भभकियां दे रहे हैं. बढ़ती युद्ध चिंताओं के बीच सीनेटर पलवाशा मोहम्मद जई खान ने मंगलवार को एक भड़काऊ और विवादित बयान दिया है.
Pakistan is dreaming of Ayodhya – जई खान ने आक्रमक रुख अंदाज में कहा, “अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद की ईंट पाकिस्तानी सेना के जवान रखेंगे और पहली अज़ान खुद सेना प्रमुख असीम मुनीर देंगे.” सीनेटर पलवाशा मोहम्मद ने मंगलवार को दोनों देशों के बीच पहले से ही अस्थिर स्थिति को और भड़का दिया है, उन्होंने ये बयान पाकिस्तानी संसद को संबोधित करते हुए दिया.
नई बाबरी की नींव रखेगी पाक सेना-पाक सीनेटर
पाकिस्तान की संसद के ऊपरी सदन में बोलते हुए सीनेटर ने कहा, “अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद की नींव सेना के जवान रखेंगे और पहली अज़ान पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिफ मुनीर पढ़ेंगे.” भारत की ओर से हमले की धमकियों पर उन्होंने यह कहकर तनाव को और बढ़ा दिया कि, “हमने चूड़ियां नहीं पहनी हैं.”
तनाव के बीच सिख सैनिकों को भड़का रही पाक नेता
तनाव के बीच धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश करते हुए जई खान ने कहा कि अगर भारत के साथ कोई संघर्ष होता है तो सिख सैनिक पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, “अगर वे पाकिस्तान को धमका रहे हैं, तो उन्हें बता दें कि सिख सेना पाकिस्तान पर हमला नहीं करेगी. क्योंकि यह उनके गुरु नानक की धरती है.”
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी सांसदों ने इस तरह के भड़काऊ बयान दिए हैं. हाल ही में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख बिलावल भुट्टो-जरदारी ने भारत की ओर से सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद भड़काऊ बयान दिया था.


