बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को राजधानी में महागठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पहलगाम हादसे से लेकर चुनाव तक सारे मसलों पर (Pahalgam terror attack) बोला. तेजस्वी यादव ने एक-एक कर के सारे बिंदुओं पर अपनी बातों को रखा. उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले को इंटेलिजेंस फेलियर करार देते हुए पूछा कि यह किसकी जिम्मेदारी है?
इसे भी पढ़ें – नौकरी हो तो ऐसी! घर बैठी रही नर्स, तीन साल तक आती रही सैलरी, इंक्रीमेंट भी मिला
Pahalgam terror attack – तेजस्वी यादव ने कहा कि पहलगाम में मृतक नेवी अफसर की बहन ने कहा कि एक घंटे से ज्यादा समय तक कोई मदद नहीं मिली. सवाल ये है कि पहलगाम संवेदनशील इलाका होने के बावजूद वहां सुरक्षा की तैनाती क्यों नहीं थी? इस हमले की जिम्मेदारी कौन लेगा?
तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सारी एजेंसियों का उपयोग विपक्ष के लिए करती है, लेकिन एजेंसियां इस तरीके की गतिविधियों के लिए क्या कर रही थी? इतनी बड़ी घटना में इंटेलिजेंस फेलियर हुआ है. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? देश जानना चाहता है कि पुलवामा में हमने अपने जवानों को खाया लेकिन अभी तक सच सामने नहीं आया है.
तेजस्वी ने कहा कि पिछले दिनों कश्मीर में काम कर रहे बिहार के मजदूरों की किस तरीके से हत्या की गई. यह पूरी तरीके से इंटेलिजेंस फेलियर है. सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बोलना चाहिए कि जो बिहार के पर्यटक कश्मीर में फंसे हुए हैं, उनके लिए उन्होंने क्या किया है? जो भी बिहार के अधिकारी हैं, वह प्रधानमंत्री के रैली में भीड़ मैनेज करने में लगे हुए थे.