उत्तर बंगाल में लगातार भारी बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण सड़कें लगभग टूट गई हैं. उत्तर बंगाल में अब तक 23 लोगों की मौत हुई है. ऐसे माहौल में, विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्य (Outcry in North Bengal) सचिव मनोज पंत से तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. उन्होंने अनुरोध किया है कि राहत सामग्री जल्द से जल्द इलाके में पहुंचाई जाए.

इसके साथ ही रविवार को शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी सरकार के खिलाफ विरोध रैली का नेतृत्व किया, जिसमें कोलकाता में जलभराव की घटनाओं में वृद्धि और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का आरोप लगाया गया.

उन्होंने लिखा, “इस बार उत्तर बंगाल में लगातार भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कुर्सियांग के पहाड़ी इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. भूस्खलन और बाढ़ के कारण सिलीगुड़ी, तराई और डुआर्स के मैदानी इलाकों से संचार और परिवहन व्यवस्था लगभग पूरी तरह से टूट गई है. सिलीगुड़ी और मिरिक से सटे दुदिया में बालासन नदी पर बना लोहे का पुल टूट गया है.”

Outcry in North Bengal – शुभेंदु ने लिखा, “हजारों लोग अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं. उनके पास न तो पानी है और न ही पर्याप्त दवाइयां. मौतों की खबरें पहले से ही आ रही हैं.” विपक्षी नेता ने मुख्य सचिव से इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्रों में संचार व्यवस्था सामान्य करने के लिए शीघ्र कदम उठाए जाने चाहिए. शुभेंदु ने यह भी अनुरोध किया कि वहाँ के लोगों को पर्याप्त भोजन और पानी उपलब्ध कराया जाए.

 

 

 

 

 

Share.
Exit mobile version