बिहार चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर के एसडीएम पूर्वी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. मुजफ्फरपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब एसडीएम पूर्वी अमित कुमार (threatened SDM on WhatsApp) को व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी मिली. एसडीएम को व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी गई है. एसडीएम ने जब मैसेज का जबाब दिया तो छवि धूमिल करने की धमकी दी गई. धमकी भरा मैसेज 15 अगस्त की देर शाम आया.
threatened SDM on WhatsApp – अमित कुमार को जदयू के एक पूर्व नेता ने व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी है. इस घटना ने जिले के प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है. धमकी मिलने के बाद एसडीएम ने बिना देर किए सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.