केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में ऑपरेशन महादेव में शामिल जवानों को सम्मानित किया. इस ऑपरेशन में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया था. जवानों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमारे सैनिकों ने दुनिया को दिखा दिया कि आतंकवादी चाहे कोई भी रणनीति अपनाएं, वे (changed satisfaction into confidence) अब भारत को नुकसान पहुंचा कर बच नहीं सकते हैं.
ऑपरेशन महादेव को सफलतापूर्वक देने वाले जवानों को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा प्रधानमंत्री मोदी और समस्त जनता की ओर से मैं सभी सुरक्षा बलों को देशवासियों के मन में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने के लिए बधाई देता हूं.
इसे भी पढ़ें – मेट्रो से मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर से स्टार्टअप्स तक… पीएम मोदी ने बताया भारत के लिए जापान कितना अहम