बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन का एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में बलूच लड़ाके पाक सैनिकों को मारने के लिए आईईडी ब्लास्ट (Baloch fighters make such plan) को सेट कर रहे हैं. वीडियो में 2 बलूच लड़ाके सबसे पहले आईईडी बम को सेट करने के लिए तैयार कर रहे हैं.
सेट करने के बाद उस बम को जमीन के नीचे रखा जाता है. बलूच लड़ाकों ने इस ऑपरेशन का नाम हरोफ-2.0 रखा है. बलूच लड़ाकों का कहना है कि इस ऑपरेशन के जरिए पाकिस्तानी सैनिकों को सबक सिखाया जा रहा है.
बलूच लिबरेशन आर्मी हर दिन 2-3 हमले कर रही है. यह हमला सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है. बलूच लिबरेशन आर्मी का कहना है कि जब तक पाकिस्तान की सरकार ज्यादती करती रहेगी, तब तक उस पर हमला होता रहेगा.
हमले के लिए बलूच लड़ाके अफगानिस्तान से आए हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं. दरअसल, अमेरिका के जाने के बाद अफगानिस्तान में अमेरिकी हथियार छूट गए थे, जो तालिबान के जरिए बलूच लड़ाकों के हाथों में आ गए.
पाकिस्तान सैनिकों के जुल्म को खत्म करने के लिए बलूच लड़ाके आईईडी ब्लास्ट से ज्यादार अटैक कर रहे हैं. आईईडी ब्लास्ट के जरिए पिछले एक महीने में पाकिस्तान के 20 सैनिक मारे जा चुके हैं. इस पूरे साल में पाकिस्तान की सेना ने 80 से ज्यादा जवान अब तक खो दिए हैं.
Baloch fighters make such plan – बलूच लड़ाकों ने खुलकर पाक सेना के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. ब्लास्ट के तुरंत बाद लड़ाके वीडियो जारी कर रहे हैं, जिससे पाकिस्तानी सेना की औकात दिखाई जा सके.