उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिये ग्राम पंचायतों में खेल के मैदानों को विकसित करने और इनमें ओपन जिम (Open Gym) खुलवाने का फैसला किया है। सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी है। इसके अनुसार योजना के पहले चरण में 100 ग्राम पंचायतों में सरकार ने खेल मैदानों को विकसित कर इनमें ओपन जिम (Open Gym) खोली जायेंगी। इससे खिलाड़ी, खेलने के साथ अपनी फिटनेस का भी ध्यान रख सकेंगे। खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को खेल की सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
इसे भी पढ़ें – सीतापुर जेल में आजम खान से मिले शिवपाल, अलग राजनीतिक खिचड़ी पकाने के कयास
Open Gym – राज्य सरकार के ‘खूब-खेलो-खूब बढ़ो’ मिशन के तहत ग्रामीण अंचलों में छुपी खेल प्रतिभाओं को पहचान कर उनमें निखार लाकर खेल फलक पर उचित मंच मुहैया कराना है। राज्य सरकार का युवा कल्याण विभाग, मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर गांव-गांव में खेल के मैदान और ओपन जिम की व्यवस्था करा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने और प्रदेश के अंदर खेल प्रतस्पिर्धा को तेज करने के भी प्रयास कर रही है।
इसे भी पढ़ें – यूपी में बड़े घोटालों की जांच के लिए बनेगा कानून, सीबीआई की तर्ज पर काम करेगी एसआईटी
सरकार की ओर से खेलों में उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिये बेहतर प्रशक्षिण दिया जा रहा है। इसके लिये प्रशक्षिण देने वाले विशेषज्ञ कोच नियुक्त किये गये हैं। छात्रावासों में खिलाड़ियों की सहूलियत बढ़ाने के साथ-साथ नए स्टेडियमों का नर्मिाण भी तेजी से कराया जा रहा है। गौरतलब है कि योगी सरकार ने पिछले कार्यकाल में 19 जनपदों में 16 खेलों के प्रशक्षिण के लिये 44 से अधिक छात्रावास बनवाये। इसके अतिरक्ति खेल किट के लिये दी जा रही धनराशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया है। साथ ही ओलंपिक खेलों में पदक जीतकर लाने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को भी अनेक सुविधायें सरकार की ओर से दी जा रही हैं।