मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक युवक के साथ शादी के नाम पर धोखा हो गया. सात फेरे लेने के अगले दिन उसने दुल्हन का घूंघट उठाया तो पता कि ये लड़की वो नहीं है, जिसे दिखाकर उसकी (bride was doing such a thing) शादी तय की गई थी. दूल्हा पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि लड़की पहले से ही शादीशुदा है. मालूम चला कि इस शादी का सौदा 11 लाख रुपए में तय हुआ था. इसमें से 5.75 लाख रुपए लड़की के पिता को दिए गए. बाकी की रकम 5 लाख 25 हजार रुपए कालू सिंह नाम के दलाल को दी गई.

इसे भी पढ़ें – मुरैना में 45 लाख के फर्जी भुगतान की शिकायत पर मारपीट, वीडियो वायरल

bride was doing such a thing – जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये मामला जिले के लीमा चौहान थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव का है. यहां के रहने वाले कमल सिंह सोंधिया की शादी सुसनेर की रहने वाली लड़की से तय हुई थी. 14 अप्रैल को खिलचीपुर के लिम्बोदा गांव में सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी कराई गई थी. वह जेवर और पैसा लेकर भागने की फिराक में थी.

सुहागरात पर कर रही थी फोन पर बात

पीड़ित दूल्हा कमल की ओर से पुलिस को बताया गया कि शादी के बाद सुहागरात पर जब वह कमरे में गया तो दुल्हन किसी से फोन पर बात कर रही थी. वह कह रही थी कि घर वालों और कमल को नींद की गोलियां खिलाकर जेवर और पैसे लेकर भाग जाएगी. कमल ने अपनी नई नवेली दुल्हन की बातें सुनी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. शक होने पर वह उसके पास गया और उसका घूंघट उठाया. दुल्हन का चेहरा देखकर वह हैरान रह गया.

जेवर और नगदी लूटने की थी साजिश

उसने बताया कि वह जोरावर सिंह, उसकी पत्नी, कालू सिंह, बालू सिंह और उसने खुद मिलकर उसे फंसाया है. जोरावर ने योजना बनाकर रुपए ऐंठे हैं. उसने भोपाल के एक युवक और महिला के साथ मिलीभगत कर उसे यहां भेजा है. उसने बताया कि जोरावर सिंह ने कहा था कि घर से जेवरात व रुपए लूटकर आ जाना. इसके बाद 15 अप्रैल को पुलिस को मामले की शिकायत की.

Share.
Exit mobile version