नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण बड़ी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है, जिसके रोकने में प्रयास में दिल्ली की आप सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार की तरफ (Office Timings Changed In Delhi)से सरकारी ऑफिस के टाइमिंग में बदलाव कर दिया हैं। अब सभी सरकारी दफ्तरों के लिए अलग-अलग टाइमिंग होगी। जैसे एमसीडी के सभी ऑफिस सुबह 8.30 से शाम 5.00 बजे तक खुलेंगे। वहीं दूसरी, ओर सेंट्रल गवर्नमेंट के ऑफिस पहले की ही तरह सुबह 9.00 से शाम 5.00 होगी। वहीं दिल्ली सरकार के दफ्तरों की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे होगी।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में कम नहीं हो रहा वायु प्रदूषण, 347 दर्ज किया गया औसत एक्यूआई

Office Timings Changed In Delhi – दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की ओर से शुक्रवार को इसकी घोषणा की गई है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है, जिसके बाद ऐसा फैसला किया है, आज से ग्रैप-3 भी लागू हो गया है। दिल्ली में 5 वीं तक के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है। दिल्ली सरकार चाहती है कि दिल्ली की सड़कों पर कार बाइक का ट्रैफिक कैसे भी कम हो। साथ ही अधिक गाड़ियों के सड़कों पर आने से ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है। आतिशी ने कहा कि प्रदूषण के मद्देनजर सड़कों पर वाहनों का ट्रैफिक कम करने के लिए दिल्ली के सरकारी कार्यालयों में अलग-अलग समय पर कामकाज होगा।

इसे भी पढ़ें – पांच बार विधायक रहे कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में शामिल, AAP नेता हरशरण सिंह बल्ली की भाजपा में वापसी

वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण के मद्देनजर 106 बस शटल सेवा के रूप में चलेंगी, मेट्रो ट्रेन 60 अतिरिक्त चक्कर लगाएंगी। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ा हुआ है। शुक्रवार भी दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार रहा है। दीवाली के बाद हवा की स्पीड कम होने से दिल्ली में धुंध देखी जा रही है।

Share.
Exit mobile version