
गुरुग्राम में लगाए गए पोस्टर
– फोटो : अमर उजाला
नूंह में खंडित जलाभिषेक यात्रा के दो दिन पहले सेक्टर 69 में बसी झुग्गियों के बाहर पोस्टर लगा कर खाली करने और आग लगाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बादशाहपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वहां रहने वालों को भरोसा दिलाया कि उनको डरने की कोई जरूरत नहीं है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार सेक्टर 69 में ट्यूलिप व्हाइट के सामने बनी दो सौ झुग्गियों के बाहर दो पोस्टर लगाए गए। इसमें लिखा है कि 28 अगस्त तक इन झुग्गियों को खाली कर दिया जाए। अगर कोई इन झुग्गियों को खाली नहीं करेगा तो वह अपनी मौत का जिम्मेदार स्वयं होगा।
अगर यह झुग्गियां खाली नहीं हुई तो झुग्गियों को आग के हवाले कर दिया जाएगा। दो दिनों में झुग्गियों को खाली कर लोग भाग जाएं। दूसरे पोस्टर में आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है। पोस्टर में नीचे विहिप और बजरंग दल के नाम का इस्तेमाल किया गया है। पोस्टर लगने के बाद यहां के लोग सहमे हुए थे। यहां रहने वाले लोग बंगाल व अन्य राज्यों के हैं।
उन्हें हिंदी पढ़नी नहीं आती है। पोस्टर लगने के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। बादशाहपुर पुलिस ने यहां पर पहुंचकर वीडियोग्राफी कराई। साथ ही लोगों से किसी से न डरने की बात कही। बादशाहपुर थाना पुलिस ने झुग्गियों के बाहर पीसीआर वैन और राइडर पुलिस को 24 घंटे के लिए तैनात कर दिया है।