
शोभायात्रा को लेकर गांवों में एलान
– फोटो : अमर उजाला
विश्व हिंदू परिषद द्वारा शोभायात्रा निकाले जाने की घोषणा के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय भी पूरी तरह से सतर्क है। मुस्लिम समुदाय झगड़े से दूर रहे, इसके लिए गांव के मौजिज लोगों ने मस्जिदों से यह एलान कराया है कि कोई भी व्यक्ति 28 अगस्त को अपने घर से बाहर न जाए और अपने घर पर ही रहे।
इसके अलावा गांव में भी वह चार लोगों से अधिक इकट्ठा न बैठे। इतना ही नहीं, इसका असर 27 अगस्त को ही नजर आ गया। अधिकांश मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 27 अगस्त को अपनी दुकान बंद रखी और जिन लोगों ने दुकान खोली, उन्होंने समय से पहले अपनी दुकान बंद कर अपने घर पहुंच गए।
दूसरी तरफ हिंदू समुदाय के लोगों ने भी दुकानों को जल्द बंद कर दिया। सूत्रों ने बताया है कि मुस्लिम आबादी वाले अधिकांश गांव में इस बात को कह दिया गया है कि वह इस यात्रा से पूरी तरह दूर रहें और कोई भी व्यक्ति बहुत जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकले।
स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट व ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
सर्वजातीय हिंदू महापंचायत की ब्रजमंडल शोभा यात्रा के आह्वान के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट व ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुबह छह से शाम छह बजे व शाम छह से सुबह छह बजे तक निर्धारित क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त रेनु सोगन जिले के सभी शहरी क्षेत्रों को तथा सीईओ जिला परिषद नगीना व बड़कली चौक को सुपरवाइज करेंगे तथा उपमंडल नूंह, तावड़ू, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना अपने संबंधित क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था व्यवस्था बनाए रखने के लिए ओवर ऑल इंचार्ज होंगे।