फिरोजपुर : फिरोजपुर ने बाढ़ को बुरी तरह अपनी गिरफ्त में लिया है और बड़ी संख्या में लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। जहां आम लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ (police will help flood victims) बढ़ा रहे हैं, वहीं अब पंजाब पुलिस ने भी उनकी सहायता के लिए कदम आगे बढ़ाए हैं।
police will help flood victims – फिरोज़पुर के SSP भूपिंदर सिंह से एक बाढ़ पीड़ित ने गुहार लगाई थी कि उसका घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है और टूटी हुई छत पर तिरपाल डालकर पूरा परिवार रहने को मजबूर है। इसके बाद SSP खुद नाव पर सवार होकर उसके घर पहुंचे और पीड़ित की समस्या जानी। SSP ने पीड़ित को आश्वासन दिया कि कल से ही उसके घर का निर्माण शुरू हो जाएगा और सुबह से ही सामग्री पहुंच जाएगी। कुछ ही दिनों में उसका घर फिर से खड़ा कर दिया जाएगा।
SSP ने कहा कि न्यू गड्डी राजोके गांव पूरी तरह से बाढ़ से तबाह हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चाहे क़ानून-व्यवस्था की बात हो, बाढ़ पीड़ितों के लिए लंगर का इंतज़ाम करना हो या ज़रूरी सामान पहुंचाना, पंजाब पुलिस के अधिकारी पूरी लगन से काम कर रहे हैं। एसएसपी ने अन्य समाजसेवियों से भी अपील की कि ज़्यादा से ज़्यादा बाढ़ पीड़ितों की मदद की जाए क्योंकि इस त्रासदी से निकलना उनके लिए बेहद मुश्किल है। उन्होंने कहा कि आपसी सहयोग और एक-दूसरे की मदद से ही बाढ़ पीड़ितों को वास्तविक राहत पहुँचाई जा सकती है।