जालंधर: पाकिस्तान के साथ चल रहे घटनाक्रम के मद्देनजर रेलवे द्वारा सावधानी अपनाई जा रही है जिसके चलते ट्रेनों के समय में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी रि-शैड्यूल के चलते जम्मू से आने वाली ट्रेनें देरी से पहुंच रही है जोकि 15 घंटे तक लेट हो रही है। ट्रेनों की देरी के चलते यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है और स्टेशनों पर यात्री दिक्कतें उठाते हुए देखने को मिल रहे हैं। वहीं, रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 12 मई को अमृतसर (new update for Vande Bharat Train) रेलवे स्टेशन से एक तरफा आरक्षित वंदे भारत स्पेशल ट्रेन 02464 चलाई जा रही है। उक्त ट्रेन अमृतसर से दोपहर 3.55 पर चलेगी और रात 10.25 पर दिल्ली पहुंचेगी। जालंधर में इसका स्टॉप रहेगा।
new update for Vande Bharat Train – यात्री परेशानी के बीच लुधियाना की तरफ से आने वाली ट्रेनों की बात की जाए तो स्वर्ण शताब्दी जालंधर सिटी स्टेशन के अपने निर्धारित समय 12.06 से 45 मिनट लेट रहते हुए 12.50 पर पहुंची जबकि शान-ए-पंजाब मात्र 20 मिनट लेट रही। कठियार से चलने वाली आम्रपाली एक्सप्रैस 15707 सुबह साढ़े 10 से 5 घंटे लेट रहते हुए साढ़े 3 बजे सिटी पहुंची। जयनगर-अमृतसर के बीच चलने वाली 14673 शहीद एक्सप्रैस जालंधर के निधाॢरत समय 3.10 से करीब 3 घंटे लेट रहते हुए 6 बजे कैंट पहुंची। टाटा नगर से चलने वाली 18101 करीब 6 घंटे की देरी के साथ दोपहर 12.43 पर सिटी स्टेशन पर पहुंची।
अमृतसर जाते समय जनसेवा एक्सप्रैस 14617 निर्धारित समय से 3 घंटे लेट रहते हुए शाम 6 बजे जालंधर पहुंची। वहीं, अजमेर अमृतसर एक्सप्रैस 19611 पौन घंटे लेट रहते हुए दोपहर डेढ़ बजे के करीब जालंधर स्टेशन पहुंची। डा. अम्बेडकर नगर से चलने वाली मालवा एक्सप्रैस 12919 वैष्मों देवी जाते समय 52 मिनट की देरी के साथ पहुंची। पश्चिम एक्सप्रैस 12925 मात्र 20 मिनट लेट रही। लोकल ट्रेनों की बात की जाए 14506 नंगल डैम में अमृतसर जाते समय करीब डेढ़ घंटे की देरी के साथ सिटी स्टेशन पर पहुंची। पठानकोट जालंधर लोकल करीब 2 घंटे की देरी के साथ दोपहर डेढ़ बजे के करीब सिटी स्टेशन पर पहुंची।