सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बिजली की चोरी के मामले में बड़ी राहत दी है. इसे लेकर सपा सांसद का एक बयान सामने आया है. उन्होंने बिजली विभाग पर सवाल उठाते हुए कि सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि संभल के ज्यादातर लोगों को बिजली विभाग की (no electricity for 6 months) तरफ से परेशान किया जा रहा है.
no electricity for 6 months – दरअसल, सपा सांसद के ऊपर बिजली चोरी करने का आरोप था. बिजली विभाग के अधिकारियों ने सांसद पर 1.91 करोड़ का जुर्माना लगाया था. जिस पर कोर्ट ने शनिवार को तत्काल रोक लगा दी और उनके घर का बिजली कनेक्शन बहाल करने का भी आदेश दे दिया था. कोर्ट ने अपील बनाए रखने के लिए सांसद को 6 लाख रुपये जमा करने का निर्देश दिया है.