पटना : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष के गठबंधन पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति कर सत्ता पाने वालों की राजनीति बंद होने वाली है। उन्होंने कहा कि अब मोदी काल चल रहा, जिसमें राम मंदिर भी बन रहा (Nityanand Rai On Appeasement) और गरीबों के लिए घर भी बन रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – बचे हुए पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें : सीएम
Nityanand Rai On Appeasement – जब पत्रकारों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाजपा की नौटंकी के बयान के संबंध में पूछा तब केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ ममता बनर्जी ही नहीं बल्कि पूरा इंडी जिसे लोग घमंडिया गठबंधन कहते हैं घबराया हुआ है। इन लोगों की नीतियों में हिंदुओं, सनातन का विरोध कर तुष्टिकरण की नीति से वोट इकट्ठा करने की तैयारी रहती थी।
इसे भी पढ़ें – राजद विधायक की जीभ काटने पर 10 लाख रुपए का इनाम, लगे पोस्टर
राय ने कहा कि अब ऐसे लोगों को लोग पहचान चुके हैं और अब इनकी दुकान बंद होने वाली है, उनकी राजनीति समाप्त होने वाली है। ये लोग कहते हैं कि राम मंदिर से भाजपा राजनीति कर रही है। भाजपा क्यों राजनीति करेगी? यह भाजपा का कार्यक्रम नहीं, राम जन्मभूमि ट्रस्ट का कार्यक्रम है। इस समय को मोदी काल बताते हुए कहा कि जिसमें राम मंदिर भी बन रहा और गरीबों के लिए घर भी बन रहे हैं। आज राष्ट्रीय और सांस्कृतिक जागरण का काल है। यह समाज में विष बोने वाले अवयवों के समाप्त होने का काल है।