उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तीन तलाक का अजीब मामला सामने आया है. इसमें एक युवक ने अपनी बीवी को पहले तीन तलाक बोल कर घर से बाहर कर दिया. बाद में समझौता हुआ (made halala to younger brother) तो अपने छोटे भाई से हलाला कराने के बाद फिर से निकाह किया, लेकिन मामूली विवाद के बाद आरोपी ने दोबारा से अपनी बीवी को फोन पर तीन बार तलाक-तलाक बोलकर आजाद कर दिया है. आरोपी की हरकतों से परेशान होकर पीड़ित महिला ने पुलिस के खिलाफ तीन तलाक कानून के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
made halala to younger brother – मामला चरथावल थाना क्षेत्र में कच्ची गढ़ी का है. यहां रहने वाली महिला ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसका 7 साल पहले उसका निकाह हसनपुर लुहारी में रहने वाले युवक के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति और ससुराली जन दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे. बावजूद इसके वह ससुराल में छह साल तक रही. इस दौरान उसे दो बच्चे भी हुए. एक बच्चा चार साल का और दूसरा एक साल का है. पीड़िता के मुताबिक एक साल पहले आरोपी पति ने उसके साथ मारपीट कर तलाक दे दिया था.
छोटे भाई से हलाला के बाद दोबारा किया था निकाह
इसके बाद बड़ी मुश्किल से समझौता हुआ तो आरोपी ने छोटे भाई से हलाला कराने के बाद वापस उससे निकाह कर लिया. लेकिन आए दिन आरोपी शराब पीकर आता और उसके साथ मारपीट करता था. इससे परेशान होकर हाल ही में वह अपने मायके आ गई थी. दो दिन पहले आरोपी ने उसे फोन किया और गाली गलौज करते हुए फोन पर ही तीन बार तलाक-तलाक बोल कर फिर से उसे आजाद कर दिया है. पीड़ित महिला ने तीन तलाक कानून के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.