विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए गए अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के मामले में नया अपडेट आया है। बिक्रम मजीठिया को मोहाली कोर्ट से राहत नहीं मिली है। मजीठिया को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के (Bikram Majithia Case) जरिए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने मजीठिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी है।

इसे भी पढ़ें – पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में 10 नए अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

Bikram Majithia Case – सूत्रों के अनुसार, कोर्ट ने बिक्रम सिंह मजीठिया की बैरक ट्रांसफर करने की अर्जी 5 अगस्त तक के लिए टाल दी है। मजीठिया की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद मामले की अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी। इसके साथ ही कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए मजीठिया की पेशी 14 अगस्त को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही की जाए। बता दें कि, मजीठिया को विजिलेंस ब्यूरो ने 25 जून को अमृतसर से गिरफ्तार किया था। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया नाभा की नई जेल में बंद हैं।

Share.
Exit mobile version