जालंधर: बीते दिनों दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग धावक के तौर पर पहचाने जाने वाले फौजा सिंह को एक तेज़ रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी, जिसकी वजह से इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए कनाडा से आए एक एनआरआई को गिरफ्तार कर (NRI Amritpal Singh arrested) लिया है।
जानकारी के अनुसार, फौजा सिंह के हिट एंड रन केस में पुलिस ने Fortuner गाड़ी बरामद कर ली है और उसे चलाने वाले एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय अमृतपाल सिंह, जो कि कनाडा से लौटा था, खुद वाहन चला रहा था। वह कपूरथला के करतारपुर इलाके का रहने वाला है। अमृतपाल ने यह गाड़ी दो साल पहले कपूरथला निवासी रविंदर सिंह से खरीदी थी। पुलिस ने उसे देर रात करतारपुर से गिरफ्तार किया।
NRI Amritpal Singh arrested – सूत्रों के मुताबिक, पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अमृतपाल सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह सोमवार दोपहर भोगपुर से अपना मोबाइल बेचकर घर लौट रहा था। गाड़ी की रफ्तार तेज़ थी और वह एक व्यक्ति से टकरा गया। टक्कर लगने के बाद वह घबरा गया और मौके से फरार हो गया।