साल 2025 के चार महीने बीत चुके हैं और अब एक ऐसी फिल्म की रिलीज डेट बहुत पास है, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकती है. इस साल कई बड़ी फिल्में आएंगी, जिनमें बॉलीवुड (this picture won without big star) और साउथ सिनेमा की फिल्में शामिल हैं, लेकिन उन फिल्मों के बीच ये फिल्म अपनी अलग और बड़ी जगह बनाएगी, और इस फिल्म का नाम ‘कंतारा चैप्टर 1’ है.

‘कंतारा चैप्टर 1’ का है पब्लिक को बेसब्री से इंतजार

IMdb के मुताबिक, इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ है, जो एक कन्नड़ भाषा की फिल्म है. इसके पहले ‘कंतारा’ का पहला पार्ट साल 2022 में आया था, जिसने कम बजट में उम्मीद से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली थी. फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी ने फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी, जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. फिल्म मेकर्स के अनुसार, फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ में दिखाया जाएगा कि कदंबा राजवंश युग के दौरान काडुबेट्टू शिव की उत्पत्ति की खोज करने निकलता है, जिस दौरान जंगल में उसके अतीत से जु़ड़ कुछ कहानियों के बारे में पता चलता है.

कब रिलीज होगी ‘कंतारा चैप्टर 1’?

2 अक्टूबर 2025 को फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ वर्ल्डवाइड तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी. होमबेल फिल्म्स ने फिल्म के पोस्टर्स रिलीज किए थे, जिसके कैप्शन में लिखा था कि परमात्मा की जमीन पर कदम रखें. ‘कंतारा चैप्टर 1’ का पहला लुक प्रस्तुत कर रहा हूं जो 7 भाषाओं में रिलीज होगी.

‘कंतारा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

30 सितंबर 2022 को फिल्म ‘कंतारा’ कन्नड़ के अलावा (this picture won without big star) हिंदी समेत कई अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया था और वो ही फिल्म के लीड एक्टर भी थे. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म कंतारा का बजट महज 16 करोड़ था जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 407.82 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Share.
Exit mobile version