संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भारत के 15 प्रवासी मजदूर फंसे गए हैं. सभी मजदूर झारखंड के हजारीबाग, गिरिडीह एवं धनबाद जिले के हैं. दुबई में फंसने वाले 15 मजदूरों में हजारीबाग के चुरामन महतो, चंद्रिका महतो, कैलाश महतो, बिशुन महतो, जगन्नाथ सिंह, लखन सिंह, सुखदेव सिंह, अर्जुन महतो, त्रिलोकी महतो, बालेश्वर महतो, वहीं गिरिडीह जिले के बैजनाथ महतो, महेंद्र महतो, सीताराम महतो और मूरत महतो के अलावा धनबाद जिले के तोपचांची अंतर्गत (neither food nor water) नेरो निवासी संजय कुमार महतो शामिल हैं.
UAE की जिस कंपनी में ये काम करते हैं, उस कंपनी ने उन्हें कई हफ्तों से वेतन नहीं दिया है. इनके पास खाने-पीने और बुनियादी सुविधाओं के लिए भी पैसे नहीं हैं. मकान मालिक ने समय से किराया न चुकाने की स्थित में इन सभी को घर से निकाल देने की धमकी दी है. दरअसल, UAE में फंसे ये मजदूर हजारीबाग, गिरिडीह और धनबाद के प्रवासी श्रमिक हैं, जो UAE के अबू धाबी के बाहरी इलाके में फंसे हुए हैं. इन्हीं में से एक मजदूर चारुमन नाम के श्रमिक ने कहा कि हैदराबाद कि एक कंपनी ने इन्हें बिजली के काम के लिए वहां भेजा था.