राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड यानी NBCC ने एक समारोह में फ्लैट खरीदारों का सपना साकार कर दिया. NBCC ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में खरीदारों को उनका फ्लैट सौंपा है. NBCC की ओर से इस बारे में विस्तार से जानकारी शेयर की गई है. राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि खरीदारों को (NBCC handed over flats) उनके मकान का मालिकाना हक दे दिया गया है.
NBCC ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि इस संबंध में हार्टबीट सिटी-I और II का एक खास उद्घाटन और फ्लैट हैंडओवर समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान मकान मालिकों के अलावा तमाम अधिकारीगण भी मौजूद थे.