वायनाड : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा द्वारा वायनाड में एक विशाल रोड शो आयोजित किए जाने के एक दिन बाद उनकी प्रतिद्वंद्वी, भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी नव्या हरिदास ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि रोड शो में भीड़ दिखाने के लिए त्रिशूर सहित अन्य जिलों से लोगों को झूठ बोलकर लाया गया था। वायनाड लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार हरिदास ने आरोप लगाया कि लोगों को शूटिंग या पर्यटन स्थल घुमाने के (Navya Haridas On Priyanka Gandhi) बहाने वहां लाया गया और इस तरह रोड शो के लिए भारी भीड़ उमड़ी।
इसे भी पढ़ें – चक्रवात ‘दाना’ से दक्षिण बंगाल में भारी बारिश, 150 से अधिक ट्रेन का परिचालन रद्द
Navya Haridas On Priyanka Gandhi – उन्होंने कहा कि प्रियंका का आगमन और रोड शो एक मौसमी त्योहार की तरह था जो साल में केवल एक बार आता है। भाजपा उम्मीदवार बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, लोग इसे समझ जाएंगे।’’ प्रियंका गांधी ने बुधवार को कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। उनके भाई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में वायनाड के साथ साथ रायबरेली से भी निर्वाचित हुए थे। बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया। इस वजह से यहां उपचुनाव हो रहा है जिसके लिए मतदान 13 नवंबर को होगा।
इसे भी पढ़ें – मुंबई में योगी आदित्यनाथ की तस्वीर, ‘बटेंगे तो कटेंगे’ संदेश वाले पोस्टर लगाए गए
कांग्रेस उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए हरिदास ने कहा कि कांग्रेस महासचिव केवल इसलिए एक बड़ी उम्मीदवार हैं क्योंकि उनके परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं निगम पार्षद हूं और मेरे पास लोगों के साथ काम करने का वर्षों का अनुभव है
तथा जमीनी स्तर पर काम करके आगे आई हूं।’’