उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत से देशभर के भाजपा नेता खुशी मना रहे हैं।वहीं कांग्रेस के खराब प्रदर्शन ने विपक्षियों को टीका-टिप्पणी करने का भी खूब मौका दिया है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कांग्रेस पर तंज कसा है। नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा है कि अगले विधानसभा चुनावों में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस का यही हाल होगा। नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कमलनाथ पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि कमलनाथ के घर-घर चलो अभियान को कांग्रेस ने अच्छी तरह स्वीकार कर पांच राज्यों में घर बैठ गई।

इसे भी पढ़ें – चार राज्यों में भाजपा की बम्पर जीत पर बोले शिवराज,नहीं चलेगी तुष्टिकरण की राजनीति

Narottam Mishra – इसके बाद उन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ का जिक्र किया है, जहां अगले वर्ष चुनाव होने वाला है। नरोत्तम ने लिखा है कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी को घर पर बैठाने का काम किया है। अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी घर बैठ जाएगी।

यूपी चुनाव में मध्य प्रदेश के कई नेताओं ने भी सक्रिय भूमिका निभाई थी। इनमें एमपी की सीमा से लगी यूपी की सीटों पर उन्हें विशेष जिम्मेदारी दी गई थी। दतिया जिले की सीमा भी यूपी से लगती है और यहां पर नरोत्तम मिश्रा बेहद सक्रिय थे। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी दतिया में जाकर पूजा-अर्चना की थी।

इसे भी पढ़ें – मध्यप्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात का बजट है यह – पंकज सिंह

गौरतलब है कि कल आए पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आए हैं। इनमें से चार राज्यों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर में भाजपा ने बहुमत हासिल किया है। वहीं गोवा में भी उसने 40 में से 20 सीटों पर जीत हासिल की है और सरकार बनाने की दावेदार है। इसको लेकर भाजपा शासित राज्यों में भी काफी उत्साहजनक माहौल है।

Share.
Exit mobile version