
वह मकान जिसमें हुई चोरी की वारदात।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हरियाणा के नारनौल में मोहल्ला बड़का कुआं में एक घर से करीब 25 लाख रुपये के आभूषण व एक लाख रुपये के करीब नकदी चोरी हो गई। पीड़ित परिवार ने घर पर काम करने वाली महिला पर चोरी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस शिकायत में गौरव जैन ने बताया कि वह मोहल्ला बड़का कुआ के स्थायी निवासी है और मनिहारन गली में सिद्धार्थ ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान कर रखी है। उनके घर पर मोहल्ला चौधरीयान की सुमन तीन-चार साल से साफ सफाई के लिए आ रही है। उन्होंने मंगलवार सुबह ज्वेलरी व नकदी की अलमारी खोली तो वह पूरी तरह अस्त-व्यस्त थी।
जब अलमारी की जांच की तो सोने चांदी के जेवर व करीब एक लाख रुपये की नकदी नहीं मिली। उन्होंने शिकायत में बताया कि अलमारी से गायब सोना करीब 500 से 600 ग्राम था, वहीं चांदी के सिक्के भी अलमारी से गायब मिले। जब अलमारी से आभूषण व रुपये के बारे में नौकरानी सुमन से पूछताछ की तो वह अटपटा जवाब देने लग गई और भाग गई।
पीड़ित को नहीं पता, कब हुई चोरी
इस मामले में पीड़ित गौरव जैन ने पुलिस में शिकायत दे दी है, लेकिन शिकायत में यह नहीं बताया है कि यह चोरी कब हुई है। उसने पिछले 10 दिन के अंतराल में ही चोरी होने की आशंका जरूर जाहिर की है।
पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। अभी इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। पीड़ित ने अपनी नौकरानी पर शक जाहिर किया है। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। चोरी कब हुई है, यह जानकारी भी पीड़ित ने नहीं दी है। -रविंद्र कुमार, शहर थाना प्रभारी, नारनौल।