
मौके पर मौजूद जांच अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
नारनौल में रेवाड़ी रोड स्थित पोकर कालोनी में पिछले 8 दिन से पीने का पानी नहीं आ रहा है। इसके चलते लोग परेशान है। समस्या का समाधान न होने पर सोमवार सुबह 11 बजे पोकर कालोनी के लोगों ने नारनौल-रेवाड़ी मार्ग पर बैठकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर पार्षद व अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आश्वासन दिया।
पोकर कालोनी निवासी राम सिंह, पवन कुमार, हनुमान, अजीत सिंह, सरती देवी ने बताया कि कालोनी में पिछले 8 दिन से पीने का पानी नहीं आ रहा है। पीना तो दूर नहाने तक के लिए पानी नहीं मिल रहा। गर्मी के मौसम में परेशानी बढ़ गई है। टैंकरों के जरिये पानी की सप्लाई करवाई जा रही है। इससे प्रति टैंकर 400 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। इसकी शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। इसी के चलते आज उनको रेवाड़ी रोड पर जाम लगाने को मजबूर होना पड़ा। सूचना पाकर पार्षद व अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
सीवरेज व्यवस्था भी बदहाल
लोगों ने बताया कि कालोनी में सीवरेज व्यवस्था का बुरा हाल है। गंदा पानी गलियों में जमा हो गया है। इसके चलते आवागमन भी प्रभावित हो रहा है।
वाहन चालकों की लाइन लगी
जाम के कारण मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।