Youth attacked with knife in Narnaul

सांकेतिक तस्वीर

हरियाणा के नारनौल शहर के सिंघाना रोड स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में घूमने आए युवकों के साथ कुछ युवकों द्वारा मारपीट कर चाकू से घायल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध घायल युवक ने शहर थाना पुलिस में एक नामजद सहित दाे अन्य खिलाफ शिकायत दी है।

पुलिस को दी शिकायत में शहर के मोहल्ला केशव नगर निवासी मनीष ने बताया कि वह शुक्रवार सायं को नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में घूमने के लिए आया था। जहां उसे उसका दोस्त केशव नगर निवासी तिलक मिल गया। इस दौरान तीन युवक आए और तिलक को मारने लगे। इनमें एक युवक ने दूसरे युवक से कहा कि चाकू निकाल, जिस पर तिलक वहां से भाग गया।

इसके बाद उक्त युवक ने उससे कहा कि उसने इंस्टाग्राम पर उसके खिलाफ फालतू बोला था। युवक दीपक शूटर कारोता ने उसे थप्पड़-मुक्के मारे। इस पर उसने उनको धक्का मारा और अपने आप को बचाने की कोशिश की तो दीपक शूटर ने दूसरे युवक से चाकू लेकर उसके पेट में मारा।

इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर युवक भाग गए। परिजनों व अन्य लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल ले गए जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

Share.
Exit mobile version