दिल्ली एमसीडी चुनाव में भाजपा ने अरविंद केजरीवाल सरकार में हो रहे कथित भ्रष्टाचार को अपना हथियार बना लिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को पार्टी के लिए जमकर प्रचार (Nadda Road Show) किया और अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए हमला बोला। नड्डा के नेतृत्व में लगभग एक लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में ‘हर घर दस्तक’ देकर नगर निगम चुनाव में भाजपा के लिए मतदान करने के लिए लोगों से अपील भी की।

इसे भी पढ़ें – ओवैसी ने अरविन्द केजरीवाल पर साधा निशाना, दिल्ली के सीएम को बताया ‘छोटा रिचार्ज’

एक रोड शो के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार स्वयं को ईमानदार बताती है, लेकिन उसके मंत्रियों के बेहद आपत्तिजनक वीडियो प्रतिदिन मीडिया में सामने आ रहे हैं। लेकिन अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों से इस्तीफा लेने की बजाय उन्हें पद्म पुरस्कार देने की बात कहते हैं। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ जेल को मसाज पार्लर बना दिया है, वहां से भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है, लेकिन सरकार ने उन पर कोई एक्शन नहीं लिया है।

Nadda Road Show – नड्डा ने कहा कि केजरीवाल सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया ने टॉयलेट को कक्षाएं बताकर भारी भ्रष्टाचार किया। इसी तरह शराब का लाइसेंस देने के लिए सरकार का कमीशन दो फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया और पिछले दरवाजे से छह फीसदी कमीशन स्वयं ले लिया। इससे समझ आता है कि केजरीवाल सरकार ने भ्रष्टाचार को सरकार की नीति बना दिया था।

इसे भी पढ़ें – ‘प्रिजन में ब्रेक’ : आप सरकार के सौजन्य से तिहाड़ में आराम, कायाकल्प, आनंद लें – भाजपा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र की झुग्गी बस्ती में कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर दस्तक दी। अनेक जगह झुग्गीवासियों ने नड्डा को तिलक किया और इसे विजय तिलक बताया। जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर और मोदी-मोदी के नारों से स्वागत किया। पीयूष गोयल ने कहा कि दिल्ली की सरकार अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन करने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है और यही कारण है कि भाजपा को दिल्ली की जनता का प्यार और समर्थन मिल रहा है।

Share.
Exit mobile version