मां, पति-पत्नी, दो बेटे, बेटी और साली…ये अब इस दुनिया में नहीं हैं. डेढ़ साल में एक परिवार पूरी तरह तबाह हो गया है. ये दर्दनाक कहानी अयोध्या के पगलाभारी गांव की है. यहां एक मकान में गुरुवार (mysterious double blast) को सिलिंडर ब्लास्ट हो गया और यहां रहने वाले रामकुमार गुप्ता का पूरा परिवार खत्म हो गया. हादसे में रामकुमार, उनके 2 बेटे लव (8) और यश, बेटी इशी और साली वंदना की मौत हो गई. अब यहां मातमी सन्नाटा पसरा है.
9 अक्टूबर की रात साढ़े सात बजे पगलाभारी गांव के एक मकान में सिलिंडर ब्लास्ट कर गया. गांववालों के मुताबिक, धमाकों की गूंज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. दौड़े-दौड़े लोग वहां पहुंचे तो देखा कि पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया है. चारों ओर धुएं का गुबार है. मलबे से आग की लपटें उठती दिखाई दीं.
इसे भी पढ़ें – गर्लफ्रेंड की शादी से बौखलाहट: घर में घुसकर रेत डाला गला, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किया अरेस्ट