उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके एक युवक की गला घोंटने के बाद सिर पर (Murder Of Husband) भारी वस्तु से वारकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त मुन्ना (37) के रूप में हुई है। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया है। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि मुन्ना ने दो शादियां की थीं।
इसे भी पढ़ें – गोवंश का मांस बेचने वाले गिरोह का बदमाश गिरफ्तार, आवारा घूमने वाले पशुओं को बनाता था शिकार
दूसरी पत्नी उससे उम्र में काफी छोटी थी। दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। परिजनों ने दूसरी पत्नी व उसके दोस्त पर मुन्ना की हत्या करने का आरोप लगाया है। मामला दर्ज कर पुलिस मुन्ना की दूसरी पत्नी व दोस्त से पूछताछ में जुटी हुई है। आरोपी पत्नी की उम्र कम, दोनों में अक्सर होते थे झगड़े, पूछताछ में जुटी पुलिस मूलरूप से बिहार का रहने वाला मुन्ना गली नंबर-3/2, वेस्ट करावल नगर में रहता था। इसके परिवार में पत्नी तीन बच्चे व एक छोटा भाई है। मुन्ना का परिवार बिहार स्थित गांव में रहता है। दिल्ली में उसका सब्जी का कारोबार था। मुन्ना ने अपने से काफी कम उम्र की लड़की से शादी की हुई थी।
इसे भी पढ़ें – सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को भिजा नोटिस, रविवार को होगी पूछताछ
Murder Of Husband – रविवार सुबह करीब 7.00 बजे मुन्ना की दूसरी पत्नी ने कॉल कर पुलिस को खबर दी कि उसका पति उठ नहीं रहा है, शायद उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जमीन पर मुन्ना का खून से लथपथ शव पड़ा था। उसके गले पर घोंटने के निशान थे। पुलिस ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मुन्ना के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया था। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संध्या स्वामी ने बताया कि हत्या की वजह फिलहाल साफ नहीं है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। मुन्ना का दूसरी पत्नी से झगड़ा होता था। पुलिस मुन्ना की दूसरी पत्नी और उसके दोस्त से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।