नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में जल बोर्ड के द्वार के समीप 26 वर्षीय एक युवक की चोरी के संदेह में कथित रूप से पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान सोनू के रूप में हुई है, जो विनोद नगर का रहने वाला था। पुलिस ने (Murder In Suspicion Of Theft) प्राथमिकी दर्ज कर, सोनू को कथित रूप से पीटने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें – प्रदूषण के बिगड़ते हालातों को लेकर LG ने बुलाई बैठक, मुख्यमंत्री और पर्यावरण मंत्री को किया आमंत्रित
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”शनिवार को पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) को मधु विहार थाने के समीप जल बोर्ड के द्वार के पास एक चोर के पकड़े जाने की सूचना मिली। एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया, जहां उसे एक घायल व्यक्ति मिला। उसे तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।” पुलिस ने एक बयान में बताया कि मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया।
इसे भी पढ़ें – करोलबाग में ज्वैलरी ऑफिस से 39 लाख की लूट का खुलासा, पांच गिरफ्तार
Murder In Suspicion Of Theft – पुलिस अधिकारी ने बताया, ”मधु विहार थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 34 (साझा इरादे के साथ कई व्यक्तियों द्वारा किया गया आपराधिक कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।” पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले आरोपियों और पेशे से मजदूर जीवन (30), अश्विनी (28) तथा राकेश (41) को गिरफ्तार कर लिया गया है।