कवर्धा : बेटे के लिव-इन रिलेशनशिप में रहने से नाराज पिता ने खौफनाक कदम उठा लिया. लोहारा थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता ने बेटे की गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपी पिता ने युवती की लाश को घर के सेप्टिक टैंक में छिपा दिया. युवती का जब कोई सुराग उसके बॉयफ्रेंड को नहीं मिला, तब उसने (murder in live in relationship) पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो सेप्टिक टैंक की भी तलाशी ली गई. पुलिस ने जैसे ही सेप्टिक टैंक को खोला उसमें से तेज दुर्गंध बाहर आई. पुलिस ने किसी तरह से शव को सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला.

लोहारा थाना क्षेत्र के बांधाटोला गांव में सेप्टिक टैंक से लाश मिलने की खबर जैसे ही फैली, लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. सेप्टिक टैंक में लाश होने की वजह से बॉडी की हालत काफी खराब हो चुकी थी. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले युवक ने लाश की पहचान अपनी प्रेमिका के रुप में की. पुलिस ने शव का डीएनए टेस्ट कराया तो पता चला कि लापता युवती का नाम कामिनी निषाद है. युवती राजनांदगांव की रहने वाली थी.

murder in live in relationship – जांच के दौरान पुलिस ने जहल पटेल से कई बार पूछताछ की. हर बार जहल पटेल पुलिस को अलग अलग बयान दे रहा था. जिससे पुलिस को उसपर शक हो गया. पुलिस ने सख्ती बरती तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसका बेटा युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था. इस बात को लेकर वो खफा था. युवती किसी और समाज से थी इस बात से भी वो नाराज था. बेटे का युवती से पीछा छुड़ाने के लिए उसने ये साजिश रची और हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

Share.
Exit mobile version