
सुनील, पूर्व सरपंच, नाहरी। हत्या के बाद नागरिक अस्पताल में पहुंचे ग्रामीण।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हरियाणा के सोनीपत के गांव नाहरी में पूर्व सरपंच की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वह मंगलवार रात करीब पौने नौ बजे बाइक पर सवार होकर गांव खेड़ी मनाजात की तरफ जा रहे थे। सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
गांव नाहरी निवासी पूर्व सरपंच सुनील दहिया मंगलवार रात को अपनी बाइक पर सवार होकर गांव खेड़ी मनाजात की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हमलावरों ने उनकी बाइक को रुकवाकर उनके सिर व चेहरे पर तीन गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने उनके शव को सड़क पर पड़ा देखकर मामले की सूचना पुलिस व परिजनों को दी।
परिजनों के साथ ही घटना का पता लगते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही कुंडली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ऋषिकांत ने भी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि पूर्व सरपंच सुनील दहिया को तीन गोली मारी गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
साथ ही पूर्व सरपंच सुनील दहिया के शव को नागरिक अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं घटना से ग्रामीण सकते हैं। नागरिक अस्पताल में पहुंचे ग्रामीणों ने ठोस कार्रवाई की मांग की है।
हाथ में मिली बाइक की चाबी
नागरिक अस्पताल में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व सरपंच बाइक पर खेड़ी मनाजात की तरफ जा रहे थे। अंदेशा है कि उन्हें किसी ने बुलाया था। उनके हाथ में बाइक की चाबी मिली है। जिससे अंदेशा है कि उनकी बाइक को रुकवा लिया था। जिसके चलते ही उन्होंने चाबी को निकल लिया होगा। हालांकि लोगों ने बताया कि पुलिस की जांच से ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
गांव नाहरी के पूर्व सरपंच सुनील के पास एक बेटा व एक बेटी है। दोनों बच्चे पढ़ाई कर रहे है। उनकी आयु 15-16 साल के आसपास बताई गई है। घटना के बाद से परिजनों का रोकर बुरा हाल है।
गांव नाहरी के पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या की गई है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है। -ऋषिकांत, थाना प्रभारी, कुंडली।