नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में कुछ अज्ञात हमलावरों ने 48 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर चाकू घोंप दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक मनोज कुमार कश्मीरी गेट बाजार में कलपुर्जे का आपूर्तिकर्ता था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, मंगलवार की रात 11.23 बजे पुलिस को (Murder By Stabbing) अस्पताल से फोन पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति को चाकू घोंपा गया जिससे उसकी जान चली गई है।
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने AICC मुख्यालय में मनाया अपना 54वां जन्मदिन
उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि घटना रात 9.40 बजे जीटी रोड पर वेलकम मेट्रो स्टेशन की ओर जाने वाले फ्लाई ओवर के पास हुई। अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने सीलमपुर पुलिस थाने में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है। मनोज कुमार शाहदरा का रहने वाला था और उसके परिवार में पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री हैं।’’
इसे भी पढ़ें – पानी की कमी से जूझ रही दिल्ली की जनता, केजरीवाल सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
Murder By Stabbing – पुलिस के अनुसार, कुमार की मौत छाती के दाहिने हिस्से में चाकू लगने से हुई। अपराध जांच दल और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के दल ने मौका मुआयना किया। अधिकारी ने कहा, हम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रहे हैं। अपराधियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आगे की जांच जारी है।