इंदौर के बिजलपुर इलाके में शुक्रवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर पर धावा बोला. चोर करीब ढाई घंटे तक इलाके में सक्रिय रहे. उन्होंने जीतू पटवारी के घर के अलावा नगर पंचायत अधिकारी, बिजली कंपनी इंजीनियर और एक कारोबारी के घर को भी (Masked entered in Jeetu Patwari’s house) निशाना बनाया.

दरअसल इंदौर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर में चोर घुसे. चार से पांच अज्ञात बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया है. यह घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित बिजलपुर के निवास पर हुई. फिलहाल पुलिस द्वारा सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है. बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही उनके घर के पास मौजूद दो और घरों को चोरों ने निशाना बनाया. घटना को अंजाम देने आए आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए.

घटना रात करीब 2:15 बजे की है. बदमाश टामी और कटर लेकर पहुंचे और पटवारी के घर की जाली काटकर भीतर घुस गए. परिसर में बने पटवारी के कार्यालय में उन्होंने घुसकर दराज और लाकर खंगाले. हालांकि, उन्हें कोई कीमती सामान हाथ नहीं लगा. यहां तक कि ऑफिस में रखा फोन और एटीएम कार्ड भी नहीं उठाया.

Masked entered in Jeetu Patwari’s house – यहां कीमती सामान न मिलने पर बदमाश नजदीकी घरों में घुसे. इनमें पुनासा नगर पंचायत के सीएमओ राजकुमार ठाकुर, बिजली कंपनी के इंजीनियर नरेंद्र दुबे और कारोबारी संकेत आर्य का घर शामिल है. बदमाश आधे घंटे तक घरों में रहे, लेकिन अचानक संकेत आर्य के जाग जाने और ललकारने पर फरार हो गए.

Share.
Exit mobile version