चंडीगढ़ : 10वीं की छात्रा द्वारा खौफनाक कदम उठाने की खबर सामने आई है। सुखना झील में कूदकर एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने छात्रा को झील से बाहर निकाला और सेक्टर-16 के सामान्य अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा की पहचान किशनगढ़ निवासी तनु (15) के रूप में हुई है। मृतका सेक्टर-7 के एक सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। पुलिस को मृतका के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि मम्मी-पापा, आई लव यू… मैं आपसे झील पर मिलूंगी। पुलिस ने बताया कि मृतका मानसिक रूप से परेशान थी। सेक्टर-3 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुखना झील चौकी पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की पानी में डूब गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और लड़की को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि तनु बुधवार रात करीब 11 बजे अचानक घर से निकल गई थी। काफी देर तक वापस न आने पर उन्होंने आसपास उसकी तलाश शुरू की, लेकिन बाद में पता चला कि यह घटना हो चुकी है।
