उत्तरकाशी के धराली गांव में जिंदगी की उम्मीद को लेकर महा रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी. उत्तरकाशी में मौसम भी अब साथ देने लगा है. साफ मौसम की वजह से गुरुवार सुबह से ही रेस्क्यू शुरू हो गया है. पूरा रेस्क्यू अब हेली सेवा पर निर्भर है. प्रभावित लोगों को निकालने की कवायत जारी है. 11 जवानों समेत 13 लोगों को (glacier molted with humid) एयर लिफ्ट किया गया है. इस बीच मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि क्यों ये त्रासदी आई.
glacier molted with humid – मौसम विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक- मंगलवार को दिनभर नें सिर्फ 2.7mm बारिश हुई थी, जो कि सामान्य थी. फिर भी तबाही आ गई. इसकी बड़ी वजह श्रीखंड पर्वत पर मौजूद हैंगिंग ग्लेशियर हो सकते हैं. वरिष्ठ भूगर्भ वैज्ञानिक प्रोफेसर डॉक्टर एसपी सती की मानें तो यह आपदा मौसमीय नहीं, बल्कि भूगर्भीय और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी है.