नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की सीएम आतिशी ने बताया कि दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर में मेट्रो का विस्तार तेजी से हुआ है। आज उन्होंने मुकुंदपुर डिपो पर चालक रहित नए ट्रेन सेट के आने पर उनका निरीक्षण किया था। उन्होंने दिल्ली मेट्रो के फेज-4
के हो रहे विस्तार के बारे में जानकारी देते हुए बताया (Metro Work Become One And Half Times Faster) कि केजरीवाल सरकार में मेट्रो का काम कितनी तेजी से हुआ है। आतिशी ने केजरीवाल सरकार से पहले के 16 सालों के आंकड़ों से तुलना करते हुए बताया कि दिल्ली मेट्रो का काम इतने गुना तेजी से हुआ है।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में कांग्रेस को एक और झटका, दिल्ली देहात से कांग्रेस के विधायक रहे सुमेश शौकीन AAP में शामिल

उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के विस्तार में ट्रेन का पहला सेट आ चुका है। इसका निरीक्षण उन्होंने मुकुंदपुर डिपो पर किया। ये ट्रेन पूरी तरह से ऑटोमेटिक और बिना चालक(ड्राइवर) वाली ट्रेने हैं। फेज-4 के विस्तार में 86 किलोमीटर की मेट्रो लाइन का विस्तार जाना है। तीन लाइनों पर पहले से ही निर्माण कार्य चल रहा है। इनके नाम हैं; जनकपुरी पश्चिम से रामकृष्ण आश्रम, मजलिस पार्क से मौजपुर और एयरोसिटी से तुगलकाबाद हैं। इसके अलावा दो लाइन लाजपत नगर से साकेत और इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोग अभी प्री टेंडरिंग स्टेज पर हैं। जल्द ही इनका भी काम शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में ऑफिस टाइमिंग बदली, सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला

Metro Work Become One And Half Times Faster – आतिशी ने दावा किया बीते 10 साल में जबसे दिल्ली में आप सरकार आई है, मेट्रो के विस्तार की गति डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि 1998 में जब दिल्ली मेट्रो का काम शुरू हुआ था तबसे लेकर 2014 तक कुल 193 किमी. लंबी मेट्रो लाइन बनी थी। फिर दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आप सरकार आई और जितना काम पहले 16 सालों में हुआ था उतना ही विस्तार बीते 10 सालों  में हो गया है। आतिशी ने बताया कि 2014 के बाद से अब तक दिल्ली मेट्रो की 200 किमी. लंबी लाइन बनी है।

Share.
Exit mobile version