
सोनीपत जिले की मेधावी छात्राओं के साथ मौजूद सीएम मनोहर लाल।
– फोटो : अमर उजाला
प्रतिस्पर्धा में दूसरे शिक्षा बोर्ड के बच्चों के मुकाबले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के बच्चे पिछड़ें न, इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को पढ़ाने के तरीके व पाठ्यक्रम को अपडेट करना चाहिए। केंद्रीय संस्थानों में दाखिले के लिए परीक्षाएं दे चुके और 12वीं पास कर चुके विद्यार्थियों ने यह जरूरत महसूस की। अमर उजाला के मेधावी छात्र सम्मान समारोह में पहुंचे बच्चे सम्मान से उत्साहित दिखे और कहा कि अमर उजाला ने सीएम से सम्मानित करवाकर उन्हें गौरव का अहसास कराया है।
यूट्यूब से पढ़ाई हुई आसान
12वीं में पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल करने वाली जसमीत कौर प्रतिभा के दम पर शुरू से बिना फीस के पढ़ रही हैं। जसमीत का कहना है कि उसने महसूस किया है कि 12वीं के बाद सीबीएसई से पास बच्चों के मुकाबले हरियाणा बोर्ड के बच्चे कुछ पीछे रह जाते हैं। आज यूट्यूब जैसे संसाधनों ने पढ़ाई को आसान बना दिया है।
विद्यार्थियों की वित्तीय मदद का दायरा बढ़ाए सरकार
कॉमर्स संकाय से प्रदेश में तृतीय रही हिसार की प्रिया ने कहा कि उसने अनुभव किया है कि केंद्रीय संस्थानों की परीक्षा में हरियाणा बोर्ड के बच्चे पीछे रह जाते हैं। इन परीक्षाओं में सीबीएसई जैसे दूसरे बोर्ड के बच्चे आगे निकल जाते हैं। हरियाणा बोर्ड को पाठ्यक्रम में बदलाव करना चाहिए। सरकार जरूरतमंद विद्यार्थियों की वित्तीय मदद का दायरा भी बढ़ाए।