BSP सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ की रैली में सीएम योगी और बीजेपी की तारीफ की. इसके साथ ही सपा पर कांशीराम स्मारकों का नाम बदलने और दलित वोट बांटने का आरोप लगाया है. मायावती ने (Mayawati’s shocking move) कांशीराम को श्रद्धांजलि दी और जनता से संविधान का पालन करने की अपील की है.
मायावती ने रैली में बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने रैली ग्राउंड पर पैसा लगाया है. सपा के लिए कहा कि बीजेपी ने सपा सरकार की तरह टिकट का पैसा दबाकर नहीं रखा है. मौजूदा सरकार ने ऐसा नहीं किया बल्कि स्मारक के रखरखाव के लिए खर्च किया है.
इसे भी पढ़ें – मायावती का बड़ा ऐलान: ‘2027 में अकेले ही दम पर लड़ेगी BSP’, लखनऊ रैली से गठबंधन की अटकलों पर विराम