लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने कांग्रेस (Mayawati On Congress) पर निशाना साधा और कहा कि जातीय जनगणना और प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण आदि को लेकर कही गई बात छलावा है। बसपा मुखिया मायावती ने बुधवार को ट्विटर के माध्यम से कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा रायपुर अधिवेशन में जातीय जनगणना व प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण आदि को लेकर कही गई बातें छलावा तथा घोर चुनावी स्वार्थ की इनकी राजनीति नहीं तो और क्या है, क्योंकि सत्ता में होने पर कांग्रेस ठीक इसका उलटा ही करती है। बीजेपी का भी रवैया ऐसा ही छलावापूर्ण है।
इसे भी पढ़ें – एसीईओ मेधा रूपम ने ठेकेदार पर लगाया 50 हजार का जुर्माना, सफाई के कार्य में लापरवाही
Mayawati On Congress – उन्होंने कहा कि प्रोन्नति में आरक्षण के चर्चित व महžवपूर्ण मुद्दे को लेकर कांग्रेस व भाजपा द्वारा सपा को आगे करके सम्बंधित बिल को संसद में पारित नहीं होने देने के जातिवादी षडयंत्र को भला कौन भुला सकता है, जिसका अति-दु:खद व दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम इन वर्गों को आजतक भुगतना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें – जिला पंचायतों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों की सेवा नियमावली बनेगी : जितिन प्रसाद
बसपा प्रमुख ने कहा कि इन्हीं बीएसपी-विरोधी पार्टियों के षडयंत्र का परिणाम है कि सरकारी नौकरी व शिक्षा में इन वर्गों का आरक्षण लगभग निष्क्रिय एवं निष्प्रभावी बन गया है तथा इनकी आरक्षित सीटें वर्षों से खाली हैं जबकि ईडब्लूएस का नया लागू कोटा सरकार मुस्तैदी से भरती है। अत: हर स्तर पर सावधानी जरूरी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व अन्य जाति वादी पार्टियां सत्ता में रहते खासकर दलित व आदिवासी वर्ग को पार्टी संगठन में भी उच्च पदों से दरकिनार रखती हैं।