मई महीने की शुरुआत बारिश के साथ होने जा रही है. मौसम विभाग की ओर से आज देश के कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी दिल्ली में आज से अगले पांच (may starts with rain) दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश से लेकर हिमाचल प्रदेश और हरियाणा और चंडीगढ़ में मई की शुरुआत बारिश के साथ होने का अनुमान है. वहीं उत्तराखंड में इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं.

may starts with rain – 1 से 3 मई के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बिजली कड़कने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 01 मई को झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही 1 मई को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है.

अगले 6 दिनों के दौरान कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. 1 से 4 मई के दौरान कर्नाटक में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.

may starts with rain – अगले 24 घंट में उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है और उसके बाद के 5 दिनों में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. अगले 3 दिनों के दौरान मध्य और पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है और उसके बाद के 4 दिनों में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.

Share.
Exit mobile version