नई दिल्ली : खजूरी खास इलाके में बुधवार को धर्म छिपाकर 35 वर्षीय महिला से शादी करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, महिला की पहली शादी से हुई बेटी के साथ आरोपी पति अश्लील हरकतें भी करता था। इस सब का विरोध करने पर आरोपी महिला के
साथ मारपीट करने लगा और जबरन उसका नाम भी बदलवा दिया। बेटी की उम्र महज ढाई साल है।मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी (Marriage By Hiding Religion) को गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा की टिप्पणी के विरोध में NSUI सड़क पर उतरी
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी से करीब 10 महीने पहले उसकी दूसरी शादी हुई थी। गत 12 सितंबर को आरोपी से पीड़िता को एक बेटा हुआ है। आरोप है कि आरोपी ने अपना धर्म छिपाकर महिला से शादी की थी। बाद में जब पीड़िता को इसका पता चला तो आरोपी ने पीड़िता का नाम भी जबरन बदलवा दिया। पीड़िता ने बताया कि वह हिंदू है, लेकिन आरोपी ने उसका नाम बदलवा कर मुस्लिम नाम रखवा दिया था। इसके अलावा समय बीतने के साथ ही वह पीड़िता को प्रताड़ित करने के साथ ही उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें करने लगा।
इसे भी पढ़ें – 21 सितंबर को दिल्ली CM पद की शपथ ले सकती हैं आतिशी, राष्ट्रपति को LG ने भेजा पत्र
Marriage By Hiding Religion – 17 सितंबर की रात करीब 12 बजे भी आरोपी ने पीड़िता पर हमला किया। हमले में पीड़िता बेहोश हो गई। इसके बाद वह पीड़िता को कमरे में बंद कर बच्ची को अपने साथ लेकर भाग गया। तड़के करीब तीन बजे पीड़िता को होश आया तो उसने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया और 18 सितंबर को नवजात बेटे के साथ शिकायत देने थाने पहुंच गई।