दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली (Manish Sisodia Arrested) आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है। सिसोदिया सुबह करीब 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे, जहां करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी। इसके अलावा उनका मेडिकल भी होगा।
इसे भी पढ़ें – एमसीडी के स्टैंडिंग कमेटी चुनाव, दिल्ली हाई कोर्ट ने अंतरिम रोक लगाई
Manish Sisodia Arrested – सिसोदिया की गिरफ्तार के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल पत्नी और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ सिसोदिया के आवास पर उनके परिवार से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा पर कई आरोप लगाया। वहीं, आम आदमी पार्टी सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगी।
इसे भी पढ़ें – डीयू के 12 कॉलेजों में फंड की कमी, एलजी ने मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट
उन्हें मूल रूप से पिछले रविवार को तलब किया गया था, लेकिन बजट की तैयारियों का हवाला देते हुए उन्होंने इसे टालने का अनुरोध किया था। इसके बाद, सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को पेश होने को कहा था। सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी संख्या एक के रूप में जिक्र किये गये सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी। इसके एक महीने बाद, पिछले साल 25 नवंबर को एजेंसी ने अपना आरोपपत्र दाखिल किया था। सीबीआई ने आरोपपत्र में सिसोदिया को नामजद नहीं किया था क्योंकि केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनके और अन्य संदिग्धों तथा आरोपियों के खिलाफ जांच खुली रखी थी।