कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से इसके समाधान के लिए स्पष्ट कदम उठाने की मांग की है। सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी या विदेश मंत्री. एस जयशंकर से संसद में इस मुद्दे पर बयान देने की मांग की। साथ ही, ममता ने सुझाव दिया कि केंद्र सरकार बांग्लादेश में शांति स्थापित करने (Mamata Expressed Concern Over Bangladesh) के लिए संयुक्त राष्ट्र से संपर्क कर शांति सैनिकों की तैनाती सुनिश्चित करे।

इसे भी पढ़ें – ‘12 पवित्र ज्योतिर्लिंग में से एक लिंग मैं हूं’, खड़गे के बयान पर भाजपा ने जताया विरोध

 Mamata Expressed Concern Over Bangladesh – ममता बनर्जी ने इस स्थिति को देखते हुए कहा कि केंद्र सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार केंद्र के दिशा-निर्देशों का पालन करेगी लेकिन बांग्लादेश में स्थिरता के लिए केंद्र को सक्रिय कदम उठाने चाहिए। गाैरतलब है कि बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति अस्थिर है।

इसे भी पढ़ें – वायनाड के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए काम करूंगी : प्रियंका गांधी वाद्रा

कुछ महीने पहले बड़े छात्र आंदोलन ने लंबे समय से सत्ता में रहीं प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता छोड़ने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद से हाे रही हिंसा में 600 से अधिक लोग मारे गए और देश में अराजकता फैली हुई है। पूरे देश में हिंदू समुदाय पर 200 से अधिक हमले हो चुके हैं। हिंदुओं पर बर्बरता के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं जो दिल दहलाने वाले हैं। नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में बांग्लादेश शा कार्यभार संभाल रहे हैं। लेकिन वहां की स्थितियाें में काेई बदलाव नहीं दिख रखा है।

Share.
Exit mobile version