पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेट्रो रेल परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया. ममता बनर्जी ने लिखा कि जब वह रेल मंत्री थीं तब उन्होंने कोलकाता मेट्रो प्रोजेक्ट की योजना बनाई थी और उसकी मंजूरी भी दी थी. फिर मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में मदद की. लेकिन विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस पर नाराजगी जताई. उन्होंने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह ऐसी परियोजनाओं का श्रेय ले रही हैं जो (Mamata Banerjee did not reach) उनके कार्यकाल में रुकी हुई थीं और अब पूरी हो रही हैं.
ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा कि आज मैं कुछ पुरानी यादों को फिर से जीना चाहती हूं. रेल मंत्री के तौर पर मुझे कोलकाता में मेट्रो रेलवे कॉरिडोर की शृंखला की योजना बनाने और स्वीकृति देने का अवसर मिला. मैंने योजनाएं तैयार कीं, वित्तीय संसाधनों की व्यवस्था की, काम शुरु करवाया और यह सुनिश्चित किया कि शहर के अलग-अलग हिस्से एक इंट्रा-सिटी मेट्रो नेटवर्क से जुड़े रहें. बाद में पश्चिम बंगाल की सीएम के रूप में मुझे इन परियोजनाओं को साकार करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ. मैंने जमीन निशुल्क उपलब्ध करवाई, नई सड़कें बनवाईं, प्रभावित लोगों का पुनर्वास सुनिश्चित किया और निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर किया. मेट्रो का यह विकास मेरे लिए एक लंबी यात्रा रही है.