
सीएम फ्लाइंग टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महेंद्रगढ़ में मुख्यमंत्री उड़न दस्ते एवं गुप्तचर विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार की सुबह लघु सचिवालय में विभिन्न कार्यालयों में रेड मारी। इस दौरान सहायक रजिस्ट्रार सहाकारी समिति के पांच, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के दो तथा बीआरसी कार्यालय के आठ कर्मचारी अनुपस्थि मिले। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने कार्रवाई के लिए आगे अधिकारियों को लिखा है। इस मौके पर बिजली निगम नारनौल के कार्यकारी अभियंता शिवराज सिंह उपस्थित रहे।
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं बीआरसी कार्यालय में छापेमारी
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि उक्त कार्यालयों में कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच रहे। इसके लिए मुख्यमंत्री उड़नदस्ते टीम ने गुप्तचर विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से टीम का गठन किया। टीम को नेतृत्व मुख्यमंत्री उडनदस्ता सतेंद्र कुमार ने की। सुबह 9:00 बजे टीम लघु सचिवालय स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं बीआरसी कार्यालय में छापेमारी की।
सहायक रजिस्ट्रार सहित पांच कर्मचारी अनुपस्थित मिले
रेडमार कर दरवाजों को अंदर से बंद कर लिया ताकि अन्य कोई कर्मचारी अंदर प्रवेश न कर सके। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दो तथा बीआरसी कार्यालय में आठ कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसके बाद 9:10 बजे सहायक रजिस्ट्रार, सहाकारी समिति कार्यालय में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सहायक रजिस्ट्रार सहित पांच कर्मचारी अनुपस्थित मिले। रजिस्टर में न तो कर्मचारियों की अनुपस्थिति दर्ज थी और न ही कोई अप्लीकेशन दर्ज थी। टीम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में लिखा है।