भोपाल : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने उज्जैन में कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो महाकाल दर्शन के लिए लगने वाले 750 रुपए शुल्क को खत्म किया जाएगा।नि:शुल्क दर्शनों (Mahakal Free Darshan) के लिए कानून बनाया जाएगा। दिग्विजय सिंह गत दिवस कम्प्यूटर बाबा की यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने आए थे।

इसे भी पढ़ें – आदिवासी अत्याचार का मुद्दा भी उठाएगी कांग्रेस, कमलनाथ को एंटी इनकंबेंसी पर अधिक भरोसा

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसी ईडी, सीबीआई का उपयोग कर सरकार गिरा देती है। झूठे केस बनाए जा रहे हैं। इस बीच मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पहली बार वोटर बने युवाओं को पत्र लिखा है जिसें उन्होंने कहा- आज हमें यह विचार करना होगा कि आपके माता-पिता की खून-पसीने की कमाई से मिली शिक्षा के बाद भी आप क्यों अपने परिवार के सपनों को साकार नहीं कर पतो हैं? इसका जवाब है कि भाजपा सरकार योग्यता से नहीं,सौदे और धन बल से चल रही है। इनकी प्राथमिकता में प्रदेश के युवा और उनका भविष्य नहीं है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने नई वोटर लिस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फस्र्ट टाइम वोटर्स का स्वगात करते हुए अभिनंदन किया था।

इसे भी पढ़ें – पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह का निधन, मुख्यमंत्री समेत अनेक नेताओं ने जताया शोक

Mahakal Free Darshan – छिंदवाड़ा जिले में भाजपा नेताओं की सिफारिश पर अफसरों को हटाने और पदस्थ करने के आरोप लगे हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायक दीपक सक्सेना ने आचार संहिता लगने के दूसरे दिन मंगलवार को इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है।सक्सेना ने शिकायत में कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने एक सिफारिशी पत्र जून में सीएम शिवराज सिंह चौहान को लिखा था। इसमें 66अफसरों के नाम थे। उन्होंने इसकी शिकायत अगस्त माह में कलेक्टर से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Share.
Exit mobile version